About us

इस ब्लॉग के बारे में जानने से पहले मैं आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं की आप हमारे बारे में जानने लिए इच्छुक हैं और अगर मैं सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं की आपने बिलकुल सही निर्णय लिया है

चलिए अब हम आपको इस ब्लॉग को बनाने के पीछे का उद्देश्य बताते हैं बात उस समय की जब जब मैं 12th स्टैंडर्ड में था उस समय मेरा सारा ध्यान केवल क्रिकेट पर ही था लेकिन जब मैंने 12th स्टैंडर्ड पास की तो घर में पैसे की कमी के कारण मैंने नोएडा जाने का फैसला किया

उस समय मेरे पिता जी नोएडा में ही थे तो मैंने कुछ दिन तक उन्ही के साथ मजदूरी का काम किया फिर मुझे कंपनी में लगने का मौका मिला वहां मेरी मुलाकात एक ऐसे शख्स (जिनका नाम अजीत सिंह है) से हुई जो टेक्नोलॉजी के मामले में उस्ताद थे

तो उन्हों ने ही मुझे इस टेक्नोलॉजी के बारे में अवगत करवाया है और ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताया लेकिन मैं इसके बारे में और गहराई से जानना चाहता था तो उन्हीं के साथ मैंने कुछ सालों तक काम किया

और जो थोड़ा बहुत सीखना रह गया था उसमें मेरी मदद की Google बाबा ने जब मुझे कोई परेशानी होती थी या कोई प्रश्न का हल जानना होता था तो Google की मदद लेता था

फिर मैंने सोचा मेरे जैसे और भी मेरे दोस्त होंगे जो इस काम से अनजान होंगे इसी लिए मैंने इस ब्लॉग को शुरू किया अब मैं जो भी नई चीजें सीखना हूं वो इस ब्लॉग के मध्यम से आप को भी सिखाने की कोशिश करता हूं

Introduction

मैं अजय कुमार इस ब्लॉग का संस्थापक हूं और मुझे शुरू से ही टेक्नोलॉजी के बारे में नई- नई चीजें सीखना और इसके बारे में लोगों को बताना बहुत अच्छा लगता है इस ब्लॉग में आप एंड्रॉयड, कंप्यूटर, इंटरनेट और जनरल नॉलेज के बारे में प्रतिदिन नए नए टर्म्स सीखने को मिलता हैं

जैसा की मैंने बताया की मेरा नाम अजय कुमार है और मैं भारत पंजाब का रहने वाला हूं और मुझसे पूरी तरह जुड़ने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करें