Instagram Par Swipe Reply Kaise kare – 100% Working Trick 2023

Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare:- जैसा की आपको पता ही है की WhatsApp पर चैटिंग के दौरान हम Swipe Reply का आनंद भी ले सकते हैं ठीक वैसे की Instagram पर मैसेज के दौरान भी आप Swipe Reply का आनंद ले सकते हैं

instagram par swipe reply kaise kare

इससे सामने वाले के मैसेज के माध्यम से समझना आसान हो जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की इंस्टाग्राम में Swipe Reply का ये फीचर नही दिखता है ऐसे में Instagram पर Swipe Reply कैसे करे ये सबसे बड़ी समस्या बन जाती है

लेकिन इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप Instagram Swipe Reply Not Working को 100% फिक्स कर पाएंगे क्योंकि इस लेख में मैंने कुछ ट्रिक्स बताए हैं जो 100% काम के ट्रिक हैं बस आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare

अगर आपके इंस्टाग्राम में Swipe Reply का ऑप्शन चालू है तो आप बड़ी आसानी से किसी को भी Swipe Reply कर सकते हैं लेकिन Swipe Reply कैसे करे इसके लिए आप नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो जरूर करे

  • इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें
  • फिर मैसेज वाले सेक्शन में जाएं
  • जिसे भी आप Swipe Reply करना चाहते हैं उसका मैसेज ओपन करें
  • यहां पर Swipe Reply करने के दो तरीके हैं
    • पहला, किसी भी एक मैसेज को प्रेस करके रखो फिर Reply के ऑप्शन पर क्लिक करें
    • दूसरा, मैसेज को राइट Swipe करें और उसके बाद Reply करें
  • ऐसा करने पर आप आसानी से Swipe Reply कर पायेंगे

यह तरीका उन लोगों के लिए था जिनके इंस्टाग्राम में पहले से ही Swipe Reply का ऑप्शन एनेबल रहता है लेकिन ऐसे बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स हैं जिनके अकाउंट में ये विकल्प नहीं दिखाई देता है

ऐसे में आप नीचे दिए गए तरीके का प्रयोग करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Instagram Swipe Reply का यह विकल्प एनेबल कर उसका लाभ उठा सकते हैं

Instagram Par Swipe Reply Ka Option Kaise Laye

अगर आपके इंस्टाग्राम पर Swipe Reply का फीचर नही दिख रहा है तो इसे लाने के लिए आप नीiचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम में Swipe Reply का फीचर मिल जायेगा

  • सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें
  • फिर मैसेज वाले आइकॉन पर क्लिक करें
  • अब किसी का भी मैसेज ओपन करें
  • अब ऊपर की और Swipe Up करें अर्थात उपर की तरफ खिंचे
  • अब नीचे Get Vanish Mode का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद Update पर क्लिक करें

इसके बाद आपके इंस्टाग्राम में Swipe Reply का ऑप्शन आ जायेगा इसे जांच ने के लिए आप किसी के भी मैसेज को कुछ देर तक प्रेस करके रखें और रिप्लाई पर क्लिक करें या Right Swipe करें और मैसेज भेजें

Instagram Swipe Reply Not Working in Hindi

अगर आपके इंस्टाग्राम में अभी भी Swipe Reply का फीचर नही दिख रहा है तो हो सकता है की आप इंस्टाग्राम का पुराना वर्जन प्रयोग कर रहे हैं या आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के सेटिंग में कोई प्राब्लम है

लेकिन कुछ हमारे ऐसे भी दोस्त हैं जिनके इंस्टाग्राम की सभी सेटिंग्स ठीक होने के बावजूद भी Swipe Reply का फीचर नही दिख रहा है

ऐसे में Swipe Reply के इस फीचर को ठीक करने के लिए नीचे तीन तरीके बताएं हैं जो 100% Working तरीका है जिससे आप Instagram Swipe Reply Not Working को फिक्स कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Instagram को Update करें

बहुत से लोगों की ये आदत होती है की वह अपने मोबाइल में मौजूदा ऐप्स को अपडेट नहीं करते हैं जिसके वजह से ऐप्स में आए नए फीचर्स से यूजर्स को वंचित रहना पड़ता है

ठीक यही प्रोब्लम इंस्टाग्राम के साथ भी होता है उसे भी अपडेट करना बहुत जरूरी होता है जिसके बाद आपको Swipe Reply का ऑप्शन आपको मिल जायेगा

  • सबसे पहले अपने फोन के Play Store में जाएं
  • सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम सर्च करें
  • अब आपके सामने अगर इंस्टाग्राम का Update वर्जन का विकल्प आ रहा है तो उसे अपडेट कर लें
  • कुछ समय के बाद आपके इंस्टाग्राम का न्यू वर्जन अपडेट हो जायेगा

इस तरीके से यकीनन आपके इंस्टाग्राम में Swipe Reply का ऑप्शन दिखने लगेगा अगर फिर भी आपको ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप बाकी के तरीके भी अपना कर देख सकते हैं

Instagram Messaging फीचर को Update करें

अगर इंस्टाग्राम को अपडेट करने पर भी आपको Swipe Reply का फीचर नही मिलता है तो आप Instagram Messaging फीचर को अपडेट करें इसे अपडेट करने के बाद यकीनन आपके इंस्टाग्राम पर Swipe Reply का फीचर दिखने लगेगा

  • पहले अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाएं
  • अब ऊपर की ओर तीन लाइन वाली मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें फिर Update Messaging पर क्लिक करें
  • अपडेट पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम पर मैसेज करने की स्क्रीन अपडेट हो जायेगी

इतना करते ही यकीनन अब आपके इंस्टाग्राम पर Swipe Reply का फीचर दिख जायेगा अगर इतना करने के बाद आपको अभी भी यह फीचर देखने को नहीं मिला तो हो सकता है की आप इंस्टाग्राम के इस फीचर के लिए Eligible नहीं है

अब ऐसी परिस्थिति में आपके सामने केवल एक ही रास्ता की आप अपनी समस्या के लिए इंस्टाग्राम को रिपोर्ट करें जिसके विषय में नीचे विस्तार से बताया है

Instagram को Report करें

ऊपर के सभी तरीके अजमाने पर भी अगर आपके इंस्टाग्राम में Swipe Reply का Feature नहीं मिल रहा है तो आप इंस्टाग्राम को रिपोर्ट कर सकते हैं इंस्टाग्राम में बहुत से Bug और Error भी मिलते हैं जिसे आप रिपोर्ट करके सही करवा सकते हैं

यहां पर इंस्टाग्राम की टीम हमेशा आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहती है बस आपने अपने प्रोब्लम को शेयर करना है और कुछ समय के बाद आपके प्रोब्लम का समाधान मिल जायेगा

  • सबसे पहले प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं
  • यहां मेनू के विकल्प को चुने
  • थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करें और सेटिंग पर क्लिक करें
  • अब नीचे की और एक Help का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • अब Report a problem पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी समस्या को विस्तार से बताए और जरूरत पड़ने पर Screen shot भी जोड़ सकते हैं
  • इतना सब करने के बाद Send पर क्लिक करें

अब आपकी बताई गई समस्या को इंस्टाग्राम स्पोर्ट टीम के द्वारा सही कर दिया जाएगा लेकिन इस प्रोसेस में 24 घंटे से एक हफ्ते तक का समय लग सकता है

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में Instagram Swipe Reply कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जाना और साथ में आपने ये भी जाना की Instagram Swipe Reply Problem किन किन कारणों से होता है और उसे ठीक कैसे कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया है

अगर आपने इस लेख को पढ़ने के बाद अपनी Instagram Swipe Reply Not Working को सही कर लिया है तो आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें जो Instagram Swipe Reply Not Working की समस्या से परेशान हैं

वैसे तो मैने आज के इस लेख में इंस्टाग्राम Swipe Reply की सभी उचित जानकारी दे दी है लेकिन आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Leave a Comment