Gmail Ka Avishkar Kisne Kiya जानिए Gmail का पूरा इतिहास

Gmail ka avishkar kisne kiya, क्या आप जानते हैं दोस्तों Gmail का अविष्कार किसने किया था अगर आप नही जानते हैं तो आज का लेख आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि इस लेख में आप Gmail कहा कि कंपनी है और इसका अविष्कारक और खोज किसने की है इसके विषय में विस्तार से जानेंगे

gmail ka avishkar kisne kiya

वैसे आपको बता दें Gmail एक Free Email Service है जिसे गूगल Free में प्रोवाइड करवाता है लेकिन इसकी खोज किसने की ये बहुत से लोगों को पता ही नही है

कुछ लोगों को लगता है की Gmail गूगल का एक सर्विस है तो जरूर इसे गूगल के मालिक ने बनाया होगा ऐसा नहीं है अगर आप इन सभी की सही जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें

Gmail क्या है

मुझे नहीं लगता की Gmail क्या होता है इसके बारे में आपको बताने की जरूरत है क्योंकि सभी जानते हैं की Gmail क्या है लेकिन फिर भी जो लोग नही जानते हैं उन्हें बताना चाहूंगा की Gmail एक गूगल का ही प्रोडक्ट है

जो एक Webmail है जिसे गूगल फ्री में प्रोवाइड करता है जिससे आप किसी को फ्री में ईमेल send कर सकते हैं पहले जब आप किसी भी प्लेटफार्म से किसी को ईमेल भेजते थे तो उसके कुछ चार्जेस देने होते थे

लेकिन जब से गूगल का ये सर्विस (जीमेल) आया है तब से बाकी प्लेटफार्म पर भी मेल send करना निशुल्क हो गया है

जीमेल में आपको 15 GB तक का स्टोरेज मिलता है जिसे आप अपनी मर्जी से कुछ चार्जेस दे कर उसे बढ़ा सकते हो और ये सुविधा आपको गूगल ड्राइव में मिलती है जो जीमेल में ही आता है

Gmail ka avishkar kisne kiya

देखिए दोस्तों Gmail का अविष्कार किसने किया ये जानने से पहले हम ये जान ले की Gmail का पूरा नाम क्या है Gmail का पूरा नाम Google Mail है जिसे Google द्वारा बनाया गया है

अब आपको ये लगता होगा की अगर Gmail गूगल का प्रोडक्ट है तो इसे जरूर गूगल के मालिक ने बनाया होगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की Gmail का अविष्कार गूगल के मालिक ने नही बल्कि गूगल में काम करने वाले एक Employe ने बनाया है

जिसका नाम Paul Buchheit है जो गूगल कंपनी में एक कंप्यूटर प्रोग्राम है Gmail बनाने का Idea सबसे पहले राजन सेठ को आया था जो एक भारतीय हैं

जब Gmail को बनाया गया था तब Gmail का प्रयोग केवल गूगल कंपनी के Employe ही किया करते थे जिससे ये पता लगाया जा सके की इसमें अभी क्या क्या बदलाव करने है

Gmail का अविष्कार कब हुआ

Gmail का अविष्कार 1 अप्रैल 2004 में हुई थी उस समय Gmail का Beta Version को ही लॉन्च किया गया था जब 2004 में Gmail को लॉन्च किया गया तो इसे सिर्फ गूगल के एम्प्लॉय द्वारा ही प्रयोग किया जाता था

दरअसल उस समय Gmail की जांच की जा रही थी की Gmail में किसी प्रकार की कोई खराबी तो नही है फिर बाद में 07 फरबरी 2007 को इसे पब्लिक के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया

शुरुआती दौर में Gmail में केवल 1GB का स्टोरेज मिलता था लेकिन अब इसे बढ़ा कर 15GB कर दिया गया है जिसे आप गूगल ड्राइव के नाम से जानते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी आज जिस Gmail पर हम फ्री में अकाउंट बनाते हैं पहले ऐसा नहीं था पहले Gmail पर वही अकाउंट बना सकता था जिसे गूगल का इन्विटेशन मिलता था

लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस सिस्टम को बंद कर दिया गया और अब Gmail की यह सर्विस सभी फोन में आने लगी है जिसमें आप फ्री अकाउंट बना सकते हैं

Gmail के Domain का इतिहास

Gmail के Domain का भी एक अलग इतिहास है दरअसल Gmail पहले garfeild.com वेबसाइट पर हुआ करता था जो की एक Free Email Service द्वारा इस्तेमाल किया जाता था

यह साइट Comic Strip Garfeild की साइट हुआ करती थी जो निशुल्क Email Service प्रदान करती थी लेकिन किसी कारण वश इन्हें यह Domain बेचना पड़ा

फिर garfeild.com को गूगल कंपनी द्वारा खरीद लिया गया था जिसके बाद इन्होंने Gmail का URL Code बदल दिया था जो पहले Gmail का कोड हुआ करता था (http://gmail.google.com/gmail/) उसे बदल कर (http://mail.google.com/mail/) यह दिया गया है

Gmail मोबाइल के लिए कब शुरू किया गया

जब Gmail को पब्लिक के लिए उपलब्ध करवाया गया था तब इसका इस्तेमाल सिर्फ वेबसाइट के माध्यम से ही किया जाता था और यह केवल डेस्कटॉप पर ही काम करता था

लेकिन Gmail की लोकप्रियता और यूजर्स को बढ़ते देख कर गूगल कंपनी ने इसे 16 दिसंबर 2005 को Gmail का एप्लीकेशन लॉन्च किया गया जिसके बाद लोगों को Gmail का अकाउंट बनाने में बहुत आसानी हुई है

वर्तमान समय में Gmail का यह एप्लीकेशन सभी एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टॉल्ड मिलता है जिस पर हम बड़ी आसानी से Gmail Account बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Gmail के अविष्कार को लेकर कुछ स्वाल जवाब

Gmail को किस कंपनी द्वारा बनाया गया था?

Gmail को गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

Gmail कहा की कंपनी है?

Gmail USA (United States America) की कंपनी है।

Gmail का मालिक कौन है?

वैसे देखा जाए तो Gmail, Google कंपनी का ही एक फ्री सर्विस है इस लिए इसके असली मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है लेकिन इसे बनाने वाले गूगल के एक एम्प्लॉय हैं जिनका नाम Paul Buchheit है

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

आज इस लेख में आपने जाना की Gmail का अविष्कार किसने किया है और Gmail का अविष्कार किस सन हुआ है इसी के साथ यह भी जाना की एंड्रॉयड के लिए इसे कब शुरू किया गया है

अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ लिया है और आपको पढ़ने में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करना ना भूलें

और यदि आपको इस लेख के संबंध में किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपने स्वालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

Leave a Comment