Instagram par follower kaise badhaye रियल फॉलोअर बढ़ाने का 10+ सीक्रेट तरीका

Instagram Par Follower Kaise Badhaye- अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं तो आपने बड़े बड़े सेलेब्रिटी के मिलियन में फॉलोअर जरूर देखें होंगे और उनके फॉलोअर देखने के बाद आपके मन भी ये सवाल आया होगा की अपने Instagram Par Follower kaise badhaye और Instagram Par Real Follower kaise badhaye

instagram par follower kaise badhaye

अगर आप इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए इस लेख को पढ़ने आए हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हैं इसमें आपको पूर्ण रूप से बताया जाएगा कि इंस्टाग्राम पे फॉलोअर कैसे बढ़ते हैं

देखिए दोस्तों इंस्टाग्राम पर बहुत से लोग फॉलोअर्स बढ़ा कर खूब सारा पैसा छाप रहे हैं अगर आप भी फॉलोअर बढ़ा कर एक influencer बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें

इसमें लेख में जितने भी तरीके बताएं गए हैं उस से आप इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से आपके अकाउंट में ऑर्गेनिक फॉलोअर जुड़ते है और बड़े बड़े Influencer भी इसी तरीके का प्रयोग करते हैं

Instagram par real follower kaise badhaye

अगर आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस तरीके का प्रयोग आवश्य करें इस तरीके का प्रयोग बड़े बड़े इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं

कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं की Instagram par 1k और 10k Followers kaise badhaye इसके लिए भी आप इस तरीके का प्रयोग कर सकते हैं

Instagram Pe Followers kaise badhaye ये सब जानना चाहते हैं लेकिन गलत तरीके बताने के कारण इंस्टाग्राम यूजर रियल फॉलोअर्स की जगह Fake फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं जिसके बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट Dead हो जाता है

अभी जो Instagram Followers kaise badhaye का तरीका बताने वाला हूं उस तरीके का प्रयोग मैंने खुद प्रयोग किया है और ये तरीका वाकई में काम कार्य है चलिए पहले आपको इंपोर्टेंट पॉइंट्स बता देते हैं उसके बाद उन सभी पॉइंट्स को विस्तार से जानेंगे

  1. इंस्टाग्राम नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें
  2. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें
  3. इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखें
  4. हाई क्वालिटी कंटेंट डालें
  5. हैशटैग्स का प्रयोग करें
  6. कंसिस्टेंट पोस्टिंग करें
  7. सही समय पर पोस्ट करें
  8. अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बढ़ाएं
  9. कोलाबोरेट करें
  10. इंस्टाग्राम इनसाइट का प्रयोग करें
  11. इंस्टाग्राम रीलस का इस्तेमाल करें
  12. इंस्टाग्राम स्टोरी का प्रयोग करें
  13. Paid Permotion का प्रयोग करें

#1. इंस्टाग्राम नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें

इंस्टाग्राम पर आप रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम को नॉर्मल या पर्सनल अकाउंट से स्विच करके प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लें क्योंकि प्रोफेशनल अकाउंट में नॉर्मल अकाउंट से ज्यादा टूल्स और फीचर मिलते हैं

जिससे इंस्टाग्राम को प्रयोग करना और भी आसान हो जायेगा और इससे आप अपने इंस्टाग्राम को और भी SEO फ्रेंडली बना सकते हैं और अपने यूजर के इंटेंट को भी समझ सकते हैं इंस्टाग्राम के नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के लिए कुछ निम्न लिखित स्टेप्स हैं

  • सबसे इंस्टाग्राम प्रोफाइल आइकॉन पर जाएं और थ्री लाइंस पर क्लिक करें
  • अब इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सबसे नीचे स्क्रॉल करें और स्विच को प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करें

ज्यादा जानकारी के लिए इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाए आप हमारा ये वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं

#2. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कुछ इस प्रकार सेट करना है जिस से वो अट्रैक्टिव लगे इसके लिए आप अपने प्रोफाइल को कस्टमाइज करें

कस्टमाइज के दौरान आप अपने Bio और Bio pics को कुछ इस प्रकार एडिट करें जिससे की वह प्रोफेशनल लगे इसके लिए आप इमेज को एडिट कर सकते हैं

इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल के Bio को भी सिंपल शब्दों में कुछ यूनिक लिखें जिससे वह भी देखने में प्रोफेशनल लगे

#3. Instagram Account को public रखें

कुछ लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं जो सबसे बड़ी गलती होती है ऐसे में कोई भी यूजर या आपके फॉलोअर आपकी कोई भी पोस्ट नही देख पाएगा अगर आप एक क्रिएटर हैं तो आप कभी भी ऐसी गलती न करें आप अपने इंस्टाग्राम को पब्लिक रखें

#4. High-Quality Content

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको High Quality Content का प्रयोग करना चाहिए इस से इंस्टाग्राम के यूजर का आकर्षण बढ़ता है अक्सर आपने लोगों के मुंह से सुना होगा की फॉलोअर बढ़ाने के लिए Quantity नही बल्कि Quality की जरूर होती है

अर्थात आप एक दिन में 7-8 बेकार क्वालिटी वाले पोस्ट से अच्छा 3-4 क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते हैं तो आपको बैटर रिजल्ट मिलेगा इस लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट का ही प्रयोग करें

#5. Hashtags का उपयोग करें

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ने के लिए हैशटैग्स का प्रयोग करना बहुत जरूरी होता है आप अपने Niche के अकॉर्डिंग हैशटैग्स को चुने और कंटेंट अपलोड करते समय इन हैशटैग्स का प्रयोग आवश्य करें आप कम से कम 10 हैशटैग्स का प्रयोग आवश्य करें

आप ज्यादा हैशटैग्स का प्रयोग भी न करे जितना आपको जरूरत हो बस उतने ही हैशटैग्स कब्प्रयोग करें हैशटैग्स के प्रयोग से आपके अकाउंट की रिच काफी तेजी से बढ़ती है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ते हैं

#6. Consistent Posting

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप नियमित रूप से रोजाना पोस्ट करें जिससे की आपकी ऑडियंस हमेशा एक्टिव रहे और उनको पता लगता रहे की आप रोजाना पोस्ट पब्लिश करते हैं इससे आपके ऑडियंस आपको आसानी से ढूंढ सके

नियमित रूप से रोजाना पोस्ट करने से आपकी पोस्ट नए नए इंस्टाग्राम यूजर तक पहुंचती है और उनके द्वारा आपको फॉलो करने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं

#7. सही समय पर पोस्ट करें

फॉलोअर बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पोस्ट करने के साथ साथ सही समय पर भी पोस्ट करना जरूरी है इसके लिए पहले आपको ये पता करना होगा की किस समय यूजर ज्यादा एक्टिव रहते हैं उसके बाद ही आप पोस्ट को पब्लिश करें

क्योंकि जब यूजर एक्टिव रहते हैं तो आपके अकाउंट पर आने के चांस ज्यादा बढ़ जाता है वैसे देखा गया है की सुबह 5 बजे और शाम को 5 बजे के बाद ज्यादा यूजर एक्टिव रहते हैं

अगर आप इस दौरान पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो आपके पोस्ट या रील के वायरल होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं और इसी के साथ आपके फॉलोअर भी बढ़ते हैं

#8. अपने Audience के साथ Engagement बढ़ाएं

अगर आप इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने ऑडियंस या फॉलोअर्स के साथ इंगेजमेंट बढ़ाना होगा अर्थात आपको अपने ऑडियंस के साथ जुड़े रहना होगा इसके लिए उनके कॉमेंट्स को पढ़ कर जल्द ही रिस्पॉन्स देना होगा

आपको इंस्टाग्राम पर कभी कभी लाइव आ कर अपने फॉलोअर्स से बात करनी होगी और उनके स्वालोंनके जवाब तक देने होंगे जिससे उन्हें ये लगे की वह आपसे दूर नहीं हैं

#9. Collaboration करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे सही तरीका Collaboration का है इससे आपके फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ते हैं इसके लिए आप अपने Niche के अकॉर्डिंग बड़े बड़े Brands और Influencer से Collaboration करें

इसके लिए आप पहले उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जोड़े फिर उनसे Collaboration की बात करें इसी के साथ आप बाकी के भी सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ भी जुड़े रहें

#10. Instagram Insights का उपयोग करें

आप इंस्टाग्राम Insight का उपयोग भी अवश्य करें इससे आपके पोस्ट, फॉलोअर्स और यूजर्स के गतिविधियों का पता चलता है की वह कब एक्टिव रहते हैं इसका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट का इंप्रेशन, सबसे ज्यादा किस पोस्ट को पसंद किया गया है इसका पता लगाया जा सकता है

इसके अलावा सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैशटैग कौनसा है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स कितने बढ़ें हैं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह आपको अपनी स्ट्रैटेजी को अनुकूलित करने और जो ज्यादातर रिस्पांस प्राप्त कर रहे हैं, उसे समझने में मदद करता है

#11. Instagram Reels का प्रयोग करें

इंस्टाग्राम पर image और Reels दो तरह से ही पोस्ट कर सकते हैं और इंस्टाग्राम इन्हीं दोनों को ज्यादा प्रमोट करते है अगर आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं और जल्द 10k फॉलोअर पाना चाहते हैं तो आप HD Reels और image का प्रयोग करें

क्योंकि Reels आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Reach को बढ़ाती है और नए नए इंस्टाग्राम यूजर्स तक पहुंचती है जिससे आपके अकाउंट की Reach तो बढ़ती है साथ ही में कोई एक Reel वायरल होने पर आपके फॉलोअर्स में भी बढ़ोतरी होती है

#12. Instagram Story का प्रयोग करें

इंस्टाग्राम में आपको एक स्टोरी का फीचर मिलता है जिसका प्रयोग करके भी आप फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं बहुत से लोगों को अक्सर यही गलती करते देखा है की वह Reels एवं image तो पब्लिश करते हैं लेकिन स्टोरी नही लगाते हैं

लेकिन आपको बता दूं कि जितना जरूरी इंस्टाग्राम Reels और images होते हैं उतना ही जरूरी इंस्टाग्राम स्टोरी है इससे आपके फॉलोअर्स आपसे जुड़े रहते हैं और उन्हें कुछ नया सीखने को मिलता है और आपके फॉलोअर की बढ़ोतरी होती है

#13. Paid Permotion का इस्तेमाल करें

अगर आप तेजी से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आप Paid Permotion का तरीका अपना सकते हैं इसमें आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी को परमोट करवा सकते हैं

और टारगेट ऑडियंस तक आप अपनी पोस्ट और स्टोरी को पहुंचा सकते हैं जिससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ना शुरू हो जायेंगे

Instagram par follower kaise badhaye से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं फ्री में?

इंस्टाग्राम में फ्री फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप ऊपर बताए गए विधि का प्रयोग करें ये बिलकुल फ्री तरीका है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम में हजारों की गिनती में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं

इंस्टाग्राम रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप नीचे बताए तरीके कनप्रयोग करें
1. इंस्टाग्राम नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें
2. हाई क्वालिटी कंटेंट डालें
3. हैशटैग्स का प्रयोग करें
4. कंसिस्टेंट पोस्टिंग करें
5. सही समय पर पोस्ट करें
6. अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बढ़ाएं
7. कोलाबोरेट करें
8. इंस्टाग्राम इनसाइट का प्रयोग करें
9. इंस्टाग्राम रीलस का इस्तेमाल करें
10. इंस्टाग्राम स्टोरी का प्रयोग करें
11. Paid Permotion का प्रयोग करें

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो वायरल टॉपिक पर कंटेंट पर पोस्ट करें

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

देखिए दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर पाना चाहते हैं तो आपको यूनिक कंटेंट पोस्ट करना होगा और आपको लगभग रोजाना यूनिक कंटेंट ही पोस्ट करना होगा

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

इंस्टाग्राम में रियल फॉलोअर कैसे बढ़ाएं आज इसका जवाब आपको विस्तारपूर्वक मिल गया है Google पर आपको ऐसे बहुत से लेख मिलेंगे जिस में आपको Fake फॉलोअर बढ़ाने वाले तरीके मिलेंगे लेकिन आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ा सकते हैं

अगर आपको इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर कैसे बढ़ाएं वाला लेख पढ़ने में पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों एवं और इंस्टाग्राम यूजर्स तक जरूर पहुंचाए जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहता हो

इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं की आपको यह लेख कैसा लगा और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

Leave a Comment